रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए राज्यभर में होंगी प्रवासी पंचायतें: मुख्यमंत्री धामी।

ख़बर शेयर करें -

रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए राज्यभर में होंगी प्रवासी पंचायतें: मुख्यमंत्री धामी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्यभर में प्रवासी पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग, उत्तराखण्ड की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पलायन राज्य की बड़ी चुनौती रहा है, लेकिन बीते चार–पाँच वर्षों में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से रिवर्स पलायन की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने पर जोर: सीएम धामी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के साधन बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं, जिनके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को ऋण पर सब्सिडी भी दी जा रही है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सेतु आयोग बनेगा उत्तराखंड सरकार का थिंक टैंक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवासी पंचायतों में देश-विदेश में कार्यरत उत्तराखण्ड के प्रवासियों को आमंत्रित कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाए और उनके सुझाव प्राप्त किए जाएँ। साथ ही आयोग के सदस्यों को अन्य राज्यों में जाकर रिवर्स पलायन से जुड़े नवाचारों का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने त्रियुगीनारायण की तर्ज पर राज्य के 25 नए स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में लघु उद्योगों के संवर्धन को प्राथमिकता देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य और बलिदान को नमन: विजय दिवस पर सीएम धामी ने किया वीर सैनिकों का सम्मान।

आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी ने बताया कि अब तक लगभग 6282 लोग रिवर्स पलायन के तहत अपने गाँव लौट चुके हैं, जिनमें देश और विदेश से लौटे लोग शामिल हैं। अधिकांश लोग पर्यटन और लघु उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं।