वन विभाग का सख्त एक्शन, रामनगर में अवैध खनन व लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।

वन विभाग का सख्त एक्शन, रामनगर में अवैध खनन व लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।
ख़बर शेयर करें -

वन विभाग का सख्त एक्शन, रामनगर में अवैध खनन व लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। आज दिनांक 22/12/2025 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के निर्देशन में उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर एवं प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल टीम व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कम भूमि, कम जल में अधिक लाभ—मशरूम ग्राम किसानों के लिए वरदान: सीएम धामी

फ्लैग मार्च के दौरान बाबा घाट, मानकी घाट, प्रधान घाट, सत्ता घाट सहित बंजारी प्रथम एवं बंजारी द्वितीय नदी क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना वैध प्रपत्रों के तथा एक डंपर बिना प्रपत्र एवं बिना पंजीकरण संख्या के पकड़ा गया। दोनों वाहनों को वन अभिरक्षा में लेकर गुलजारपुर चौकी परिसर में खड़ा किया गया। वहीं, सत्ता घाट पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा बंजारी नदी क्षेत्र में एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन चालक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर द्वारा वन क्षेत्राधिकारी रामनगर को निर्देशित किया गया कि दोनों छोड़ी गई ट्रॉलियों को भी गुलजारपुर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में नेत्र शिविर का आयोजन, 150 मरीज हुए लाभान्वित।

फ्लैग मार्च के उपरांत वापसी के दौरान रामनगर रेंज अंतर्गत ग्राम उदयपुरी में एक छोटा हाथी वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या UK19CA-1501) को जांच हेतु रोका गया। वाहन चालक द्वारा आम व अन्य प्रजातियों की लकड़ी (सोख्ता/प्रकाष्ठ) के परिवहन से संबंधित वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस पर वाहन को मय लकड़ी के वन अभिरक्षा में लेकर वन विभाग की कार्यशाला में सुरक्षित खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन के निर्देश: 45 दिनों में हर न्याय पंचायत में बहुद्देशीय कैम्प।

वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध खनन एवं अवैध वन उपज परिवहन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त अभियान जारी रहेगा।