पुलिस कप्तान डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 की बड़ी पहल, 206 खोए मोबाइल लौटाकर नव वर्ष की दी खुशियों भरी सौगात।

पुलिस कप्तान डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 की बड़ी पहल, 206 खोए मोबाइल लौटाकर नव वर्ष की दी खुशियों भरी सौगात।
ख़बर शेयर करें -

पुलिस कप्तान डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 की बड़ी पहल, 206 खोए मोबाइल लौटाकर नव वर्ष की दी खुशियों भरी सौगात।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। नववर्ष से पहले नैनीताल पुलिस ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए 206 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर खुशियों की सौगात दी है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा इन मोबाइल फोन को संबंधित फरियादियों को सौंपा गया, जिससे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

मीडिया सैल नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, माह नवम्बर से दिसम्बर 2025 के मध्य नैनीताल पुलिस मोबाइल ऐप व CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों पर SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जनपद स्तर पर गठित मोबाइल ऐप सेल को खोए मोबाइल फोन बरामद करने के कड़े निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक पुत्र CM पुष्कर सिंह धामी — कड़ाके की ठंड में जवानों का बढ़ाया हौसला* *सलामी गार्ड में लगे सभी कर्मियों को बेस्ट टर्न आउट और उत्कृष्ट सलामी के लिए SSP की थपथपाई पीठ कर्मियों को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित*

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एवं प्रभारी मोबाइल ऐप (साइबर सेल) गणेश सिंह मनोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर IMEI नंबरों को CEIR पोर्टल पर ट्रेस किया।

यह भी पढ़ें 👉  रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, समाजसेवियों का हुआ सम्मान।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से अलग-अलग ब्रांड के कुल 206 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹33,46,200 आंकी गई है। बरामद सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  धर्म के नाम पर ठगी नहीं चलेगी: सीएम धामी का सख़्त संदेश, ऑपरेशन कालनेमि तेज

अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर सभी फरियादियों ने SSP नैनीताल व नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बरामद मोबाइल फोन का विवरण:

  • आईफोन – 02

  • सैमसंग – 25

  • ओप्पो – 42

  • वन प्लस – 14

  • रेडमी/रियलमी – 42

  • वीवो – 43

  • पोको – 08

  • अन्य – 30
    कुल मोबाइल: 206
    अनुमानित मूल्य: ₹33,46,200

पुलिस टीम:

  • निरीक्षक गणेश सिंह मनोला

  • हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह

  • कांस्टेबल रामचन्द्र प्रजापति

मीडिया सैल – नैनीताल पुलिस