शीतलहर का असर: हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर में प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र दो दिन बंद।

ख़बर शेयर करें -

शीतलहर का असर: हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर में प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र दो दिन बंद।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल।
जनपद नैनीताल में पड़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी एवं रामनगर क्षेत्र में संचालित सभी प्राथमिक विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी दो दिनों के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में शस्त्र लाइसेंस पर बड़ी कार्रवाई, 827 लाइसेंस एक साथ निरस्त।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अत्यधिक ठंड, घना कोहरा और गिरते तापमान को देखते हुए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि बंदी की अवधि में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या आंगनबाड़ी गतिविधियां संचालित न की जाएं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

यह भी पढ़ें 👉  फेक न्यूज़ के दौर में जिम्मेदार पत्रकारिता की भूमिका अहम: मुख्यमंत्री धामी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बने रहने की संभावना है, जिस कारण प्रशासन आगे भी स्थिति की समीक्षा करेगा।