हरिद्वार में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल।

हरिद्वार में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल।
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार में गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा आयोजित ‘ध्वज वंदन समारोह’ में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं अखण्ड दीपक के शताब्दी समारोह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह शताब्दी समारोह वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के तपस्वी जीवन, निःस्वार्थ सेवा और अखंड साधना के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता की भावपूर्ण अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार किसी एक संगठन तक सीमित नहीं, बल्कि यह युग चेतना का वह प्रवाह है जो व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करता है। मुख्यमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि चारधाम व आदि कैलाश जैसे तीर्थ भारत की आत्मा की धड़कन हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० की सख़्ती से कांपे नशे के सौदागर* *SOG व मुखानी पुलिस ने 62 लाख से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर दबोचे*

राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की गई है, सख्त दंगारोधी व धर्मांतरण कानून लाए गए हैं तथा 10 हजार एकड़ से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाया गया है, ताकि देवभूमि के मूल स्वरूप को संरक्षित रखा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक की भेंट, उत्तराखंड में पैरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सेवा, साधना और संस्कार का त्रिवेणी संगम यह शताब्दी समारोह नवयुग निर्माण में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि स्थायी सभ्यता का निर्माण नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सेवा भाव से ही संभव है।

शताब्दी समारोह के दलनायक एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने इसे समाज परिवर्तन का प्रेरक आयोजन बताते हुए कहा कि आत्मपरिवर्तन ही सामाजिक परिवर्तन की पहली शर्त है। उन्होंने जनसमूह से विचार, आचरण और कर्म में सकारात्मक बदलाव का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री विनय रुहेला, सुदर्शन न्यूज के प्रबंध निदेशक सुरेश चव्हाण, ईडी के पूर्व निदेशक राजेश्वर सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर न्यायाधीश परविन्दर सिंह, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत कई विशिष्ट व्यक्तियों को शांतिकुंज का प्रतीक चिह्न, गंगाजली, रुद्राक्ष माला एवं युग साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग अपहरण मामले का खुलासा, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, किशोरी सकुशल बरामद।

राजा दक्ष की नगरी कनखल स्थित वैरागी द्वीप पर शताब्दी ध्वज फहराए जाने के साथ यह आयोजन श्रद्धामय वातावरण में प्रारंभ हुआ। यह शताब्दी समारोह 23 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।