GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

ख़बर शेयर करें -

GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

उधम  सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून।
जीएसटी अपील अधिकरण (GSTAT) की देहरादून बेंच बुधवार से पूर्ण रूप से कार्यरत हो गई है। बेंच के सदस्यों श्री आनंद शाह (तकनीकी सदस्य–केंद्रीय), श्री राजेश जैन (न्यायिक सदस्य) एवं श्री नरेश कत्याल (न्यायिक सदस्य) ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय देहरादून तथा राज्य जीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक की भेंट, उत्तराखंड में पैरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव

कार्यभार ग्रहण के उपरांत देहरादून बेंच के सदस्यों द्वारा जीएसटी अपील अधिकरण की प्रिंसिपल बेंच के साथ एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया। देहरादून बेंच के संचालन से जीएसटी व्यवस्था में विवाद समाधान प्रक्रिया को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

जीएसटी अपील अधिकरण (GSTAT) का उद्देश्य CGST एवं SGST दोनों के राजस्व हितों की सुरक्षा करते हुए निष्पक्ष और संतुलित विवाद समाधान उपलब्ध कराना है। सहकारी संघवाद पर आधारित इस अधिकरण में न्यायिक तथा केंद्र एवं राज्य के तकनीकी सदस्य शामिल होते हैं, जिससे सभी पक्षों के हितों की समान रूप से रक्षा सुनिश्चित होती है।

यह भी पढ़ें 👉  पार्वती कुंज फेज–2 की जनसमस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।

GSTAT कर कानूनों की विरोधाभासी व्याख्याओं पर रोक लगाकर कर प्रशासन में एकरूपता और पारदर्शिता लाने का कार्य करता है तथा कर, ब्याज और जुर्माने के उचित बंटवारे को सुनिश्चित करता है। देहरादून बेंच के प्रारंभ होने से उत्तराखंड एवं आसपास के क्षेत्रों के करदाताओं को त्वरित और निष्पक्ष अपील समाधान की सुविधा मिलेगी। यह पहल जीएसटी परिषद एवं वित्त मंत्रालय की देशभर में अधिकरण की बेंच सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।