सड़क हादसों पर लगाम की तैयारी, नैनीताल पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम और आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 16 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद भर में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर सभी थाना और यातायात प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवहार को बढ़ावा देना है।
अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी श्री महेश चंद्रा द्वारा सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम के बस संचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान बस चालकों को गति सीमा का पालन, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग से बचाव, सुरक्षित ड्राइविंग, स्कूली बच्चों की सुरक्षा एवं वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही बस संचालकों से अपील की गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिजनों व परिचितों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।






