कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं सीएम धामी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने निजी आवास नगला तराई में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खटीमा के विकास कार्यों को किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि खटीमा के सभी विकास कार्य पूर्व की भांति जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे तथा सभी व्यक्ति विकास की मुख्य धारा में रहे और कोई भी व्यक्ति विकास की मुख्य धारा में पीछे न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य को उन्नति के शिखर पर ले जाना प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है, कानून सब के लिए एक समान है और सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि में किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति वालों को शरण नहीं दी जाएगी, इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अभियान चलाकर बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *