
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बिजनौर- परीक्षा देकर लौट रहे एक बाइक सवार छात्र की मेटाडोर वाहन से टकरा कर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर थाना नूरपुर, धामपुर व स्योहारा पुलिस सहित एसपी पूर्वी व सीओ मौके पर पहुंचे।मंगलवार की दोपहर दो बजे आशीष कुमार भारती (19) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम आनंदीपुर थाना अफजलगड़ स्योहारा स्थित एक महाविद्यालय में परीक्षा देकर वापस जा रहा था कि ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित रामगंगा के पुल पर सामने से आ रही मेटाडोर वाहन से टकरा गया।
जिसमें आशीष की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर धामपुर, नूरपुर व स्योहारा की पुलिस सहित एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ धामपुर शुभ सुचित व थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहन को अपने कब्ज़े में ले लिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक आशीष भारती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

