परीक्षा शब्द सुनते ही बच्चा हो या बड़ा मस्तिष्क में अनेक -अनेक ख्याल आने लगते हैं, एक डर सा सताने लगता है एक अनजाना डर। कैसे करे इसकी तैयारी, सुरेंद्र कुमार शर्मा * *प्रिंसिपल * पढ़िये पूरी खबर।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

*परीक्षा: तैयारी एक नई शुरुआत की।।*
परीक्षा शब्द सुनते ही बच्चा हो या बड़ा मस्तिष्क में अनेक अनेक ख्याल आने लगते हैं ,एक डर सा सताने लगता है एक अनजाना डर।
स्वभाविक भी है क्योंकि प्रत्येक तैयारी को परखने का एक यही तो माध्यम है, कि तैयारियां आपने ठीक से की है या नहीं, तैयारियों का परिणाम आपके पक्ष में होगा या नहीं । जो लक्ष्य आपने निर्धारित किया है उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए की जाने वाली तैयारियों को कसौटी पर परखने के लिए परीक्षा ही एक माध्यम है ।परीक्षा के माध्यम से ही प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब और करीब पहुंचा जा सकता है ।अब प्रश्न उठता है किसी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाएं।
यह महीना बोर्ड परीक्षा का महीना है। क्लास 10th और 12th के स्टूडेंट्स ने पूरे साल जो पढ़ाई की है उसका रिजल्ट इस परीक्षा के बाद ही उनको प्राप्त होगा, तो अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए परीक्षा की कसौटी से गुजर ना ही होता है ।

एक अध्यापक होने के नाते और एक प्रिंसिपल होने के नाते भी मेरा मानना यह है कि हर एक परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में हो सकता है अगर आप कुछ बातों, कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें तो।

 

 

पहला बिंदु :
*परीक्षा को बोझ ना समझे* परीक्षा को बोझ समझने वाले परीक्षार्थियों का परिणाम कभी भी उनके पक्ष में नहीं आता, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि किसी भी काम को बोझ समझकर तैयारी करने वाले लोग उस बोझ तले दबकर रह जाते हैं, इसलिए खुश होकर चैलेंज लेकर परीक्षा की तैयारी करें।
दूसरा बिंदु :
*लक्ष्य निर्धारण।*
अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य का निर्धारण करना बहुत जरूरी है अगर लक्ष्य आपके सामने होगा तो आप उसके अनुरूप ही अपनी तैयारियों को स्वरूप प्रदान कर सकते हैं
*लक्ष्य जितना बड़ा होता है तैयारियां भी उतनी ही बड़ी करनी पड़ती है*
तब मेरा मानना यह है कि प्रत्येक विद्यार्थी को एक लक्ष्य को निर्धारित रखकर ही अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन में एसएसपी मीणा की टीम का बड़ा एक्शन — स्कॉर्पियो कार से पकड़ा 45 किलो अवैध गांजा, 01 गिरफ्तार*

 

 

तीसरा बिंदु :
*टाइम टेबल*
क्योंकि प्रत्येक सब्जेक्ट की तैयारी करनी है और प्रत्येक सब्जेक्ट, ओवरऑल हाइब्रीडस हाई ग्रेड्स प्राप्त करने के लिए समान रूप से इंपॉर्टेंट है, तब उसके लिए टाइम टेबल का बनाना बहुत जरूरी है, टाइम टेबल बनाकर प्रत्येक सब्जेक्ट को उसकी जरूरत के अनुसार उसमें समय दिया जाए। टाइम टेबल बनाते समय इस बात का ख्याल भी रखा जाए कि थोड़ा थोड़ा विश्राम का समय निर्धारित किया जाए ‌बहुत लंबे समय तक पढ़ना कभी भी फ्रूटफुल नहीं होता। थोड़ा थोड़ा विश्राम लेकर पढ़ने से मन शांत और फ्रेश रहता है।

 

 

चौथा बिंदु :
*चैप्टर को मार्क्स वेटेज के अनुसार रिवीजन में स्थान दें।*
प्रत्येक परीक्षा बोर्ड हर सब्जेक्ट के चैप्टर्स का मार्क्स वेटेज निर्धारित करता है ,सारे चैप्टर में से समान अंक के क्वेश्चन आए यह जरूरी नहीं है। सारे परीक्षार्थियों को पता होता है कि कौन सा चैप्टर ज्यादा इंपोर्टेंट है। तब इंपॉर्टेंट बात यह है कि हर चैप्टर को मार्क्स वेटेज के अनुसार ही रिवीजन में स्थान दें। जो चैप्टर ज्यादा इंपोर्टेंट है, उन पर ज्यादा समय लगाएं एवं जिन चैप्टर से कम अंकों के प्रश्न आने हैं उन पर कम समय लगाएं। इस तरह से आप देखेंगे की हर एक क्वेश्चन पेपर का लास्ट सेक्शन जो अधिकतम अंको को लिए होता है उनके क्वेश्चंस आपको उन्हीं इंर्पोटेंट चैप्टर्स में से मिलेंगे, अगर आपने उनकी तैयारी उनका रिवीजन अच्छी तरह से किया है तब आपको उस सेक्शन को डील करने में परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  “स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली है” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

 

पांचवा बिंदु :
*टॉपिक के कंसेप्ट को समझकर नोट्स बनाना।*
जो स्टूडेंट टॉपिक वाइज कांसेप्ट को समझ कर नोट्स बनाते हैं उनके रिजल्ट्स हमेशा ही उनके पक्ष में रहते हैं, क्योंकि टॉपिक के अनुसार उनके कॉन्सेप्ट्स को समझकर अपनी भाषा में, सरल शब्दों में, याद रखने लायक यदि नोट्स बनाए जाएं तो उनको बाद में याद करने में बहुत आसानी होती है एवं परिणाम उच्च कोटि के प्राप्त होते हैं।
छटा बिंदु
*नियमित रूप से आत्म परीक्षण, रेगुलर सेल्फ एसेसमेंट।*
आपने कितनी तैयारी की है वह तैयारी कितनी आपके परिणाम में बदलने वाली है इसको जांचने परखने के लिए नियमित रूप से सेल्फ एसेसमेंट करते रहें, सेल्फ एसेसमेंट करने के लिए हर एक सब्जेक्ट के प्रैक्टिस पेपर मार्केट में अवेलेबल है,अगर ना खरीदने हो तब सीबीएसई की साइट से जाकर मॉक टेस्ट पेपर डाउनलोड किए जा सकते हैं। सेल्फ एसेसमेंट आप की तैयारियों को बेहतर और बेहतर बनाने में बहुत मददगार होते हैं, यह आपको नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।आपको अपने आप को परखने का मौका प्रदान करते हैं इसलिए रेगुलर सेल्फ एसेसमेंट बहुत इंपॉर्टेंट है।

 

 

सातवा बिंदु
*मन को शांत रखें।*
आपने तैयारी अच्छी कर ली, आपने नियमित रूप से अपने आपको self-assessment में भी परख लिया ,अब प्रश्न आता है कि क्या यह तैयारी आपकी परीक्षा में अच्छे ग्रेड्स में बदल पाएगी, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने मन को शांत रखें, मन को शांत रख कर के ही आप अपनी तैयारियों के अनुरूप ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी कीमत पर अपने मन को अशांत ना होने दें , शांत मन से आप तैयारियां जारी रखें सही समय पर सही आपके नजदीक आ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार।

 

आठवां बिंदु

*एग्जाम देते समय जो क्वेश्चंस आपको आते हैं उन्हें शांत मन से करें और जो नहीं आते उनके लिए टेंशन ना लें। अब परीक्षा में बैठते समय जब क्वेश्चन पेपर आपके सामने होता है तब सबसे इंपोर्टेंट यह है कि कितने क्वेश्चन आपको आते हैं। हो सकता है कि कुछ ऐसे क्वेश्चन हो जो आपको नहीं आते हो ,ऐसी स्थिति में कभी भी उनके सामने क्रॉस का निशान ना लगाएं ,ऐसा करने से आपका मन नेगेटिविटी से भर सकता है ,मेरा मानना यह है कि जो आते हैं सबसे पहले पूर्ण ध्यान लगाकर उनको करें क्योंकि क्वेश्चन पेपर तीन घंटों के लिए डिजाइन होता है इसलिए जो आते हैं उनको ठीक-ठाक करने पर आपके पास समय जरूर बचेगा उन क्वेश्चंस के बारे में सोचने के लिए जो आपको नहीं आते। इस बचे हुए समय में अगर आप उन क्वेश्चंस पर ध्यान लगाएंगे तो विश्वास कीजिएगा कि उनमें से कुछ ना कुछ आपको याद जरूर आ जाएगा और तब आप उनको अटेम्प्ट करें।*
अगर उपरोक्त बिंदुओं पर ध्यान रख कर यदि आप अपनी परीक्षा की तैयारी करेंगे और परीक्षा देने जाएंगे तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप परीक्षा का बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे,
सारे विद्यार्थियों को उनके उच्च परिणाम प्राप्त होने की अग्रिम बधाइयां ।
धन्यवाद।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*सुरेंद्र कुमार शर्मा*
*प्रिंसिपल,*
*ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,*
*रामनगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *