एक तेज रफ्तार बस ने एक स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

जयपुर: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार बस ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की जान चली गई। यह हादसा गुरुवार (15 जून) सुबह 11.30 बजे सिद्ध बाबा घाट इलाके में हुआ है। स्कूटी पर सवार तीनों युवक छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ से मध्यप्रदेश के बिजुरी की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पंचायत चुनाव में विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक, मतदान केंद्र पर तनाव।

 

 

इस भीषण सड़क हादसे में मारे गए तीनों युवकों की शिनाख्त आसमानी (30), सन्नी राम (25) और रामबली (26) के रूप में हुई है। सन्नी और रामबली छत्तीसगढ़ के निवासी थे, वहीं आसमानी मध्य प्रदेश के रहने वाला था। मनेंद्रगढ़ SDOP राकेश कुर्रे ने बताया है कि, आसमानी अपने ससुराल खोंगापानी निवासी जगदीश के घर आया हुआ था। आज सुबह वे अपने ससुर की स्कूटी लेकर साले सन्नी एवं रिश्तेदार युवक रामबली के साथ मनेंद्रगढ़ घूमने के लिए पहुंचे थे। मनेंद्रगढ़ से वे बिजुरी की ओर जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अपराध बेलगाम! पुलिस-प्रशासन सवालों के घेरे में।

 

 

दरसअल, आज यानी गुरूवार सुबह मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ आ रही नफीस बस (एमपी 18 पी 0425) ने सिद्ध बाबा घाट पर स्कूटी सवार युवकों की गाड़ी में टक्कर मार दी। स्कूटी (एमपी 54 एस 491) पर तीन युवक बैठे हुए थे। तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर तीनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव में बेचने के लिए लाई गई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

 

 

घटना की सूचना पर मनेंद्रगढ पुलिस एवं डायल 108 की टीम मौके पर पहुंची एवं तीनों को मनेंद्रगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *