आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को वन विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विकास निगम की संयुक्त टीम द्वारा कोसी नदी तल में छापेमारी की गई। कोसी नदी में अवैध उपखनिज चुगान हेतु चोरी-छिपे बैक – कराह के प्रयोग की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उक्त प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। संयुक्त टीम के नदी में प्रवेश होते ही 04 बैक – कराह जो वाहनों में उपखनिज लोडिंग कर रहे थे जिनको पकड़ने का भरसक प्रयास किया गया किन्तु वह जंगल में चोर रास्ते से भाग गये।

प्रभागीय प्रबन्धक, खनन प्रभाग, रामनगर द्वारा बताया गया है कि खनन कार्य श्रमिकों के द्वारा ही किया जायेगा एवं इस तरह की छापेमारी समय-समय पर की जायेगी तथा बैक – कराह का प्रयोग नहीं करने दिया जायेगा। शेर सिंह, प्रभागीय प्रबन्धक, खनन प्रभाग, उ० वन विकास निगम, रामनगर पूरन सिंह खनायत, वन क्षेत्राधिकारी, त० प० वन प्रभाग, रामनगर ।
एन० एस० नेगी, उपनिरीक्षक, पीरूमद्वारा चौकी, रामनगर हीरा सिंह अधिकारी, अनुभाग अधिकारी / गश्ती दल प्रभारी, खनन प्रभाग रामनगर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, अनुभाग अधिकारी, खनन प्रभाग, उ० वन विकास निगम, रामनगर गोपाल सिंह नेगी, अनुभाग अधिकारी, खनन प्रभाग, उ० वन विकास निगम, रामनगर आदि वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी संयुक्त टीम सम्मिलित थे।
