अवैध खनन के विरूद्ध की गयी बड़ी कार्रवाई बिना अभिवहन पास के वन उपज अभिवहन करते पकडा,वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अपराध किया पंजीकृत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

दिनांक 05-02-2023 को श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्य के निर्देशन में एव वनक्षेत्राधिकारी बन्नाखेङा  एल एस मरतोलिया के नेतृत्व में अवैध खनन के विरूद्ध की गयी कार्रवाई में समय लगभग 11:30 रात्रि बन्नाखेङा बाजपुर मोटर मार्ग पर वाहन संख्या UK18CA/ 9393 एव UK18CA/1685 को बिना अभिवहन पास के वन उपज अभिवहन करते पकडा गया जिनको पकङकर बन्नाखेङा वन परिसर में खङा कर उनके विरूद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अपराध पंजीकृत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

 

टीम में के एस महरा डिप्टी रेन्जर, शैलेन्द्र चौहान व शाहिद हुसैन वन दरोगा एव गोविंद बिष्ट,ललित कुमार, चमन कुमार, कैलाश रावत, धर्मवीर सिह वन आरक्षी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *