शिशुपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक संम्पन हूई और उत्तराखण्ड का पावन त्यौहार मकर सक्रांति के त्यौहार मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

शिशुपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक संम्पन हूई और उत्तराखण्ड का पावन त्यौहार मकर सक्रांति के त्यौहार मनाया गया।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

 

 

दिनांक 15.01. 2024 को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, रामनगर की बैठक मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल में हुई जिसकी अध्यक्षता  शिशुपाल सिंह रावत* ने की जिसमें उत्तराखण्ड का पावन त्यौहार मकर सक्रांति के त्यौहार मनाया गया और स्कूल से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय में विभिन्न प्रतयोगिताओं करवाई जाएगी जिसे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

 

 

 

 

कई स्कूलों की तरफ से सरकार द्वारा उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया जिसके लिए समिति ने निर्णय लिया कि जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप की जाएगी बैठक में 22 स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य,प्रतिनिधि उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा से जुड़े मामलों में कोई भी परेशानी आने पर वह विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ खड़े रहेंगे रावत ने जोर देते हुए कहा कि रामनगर में हमें शिक्षा को नए आयाम पर पहुंचाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

 

 

ताकि प्रदेश और जिले में रामनगर का नाम शिक्षा में स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाए उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल आपस में प्रति स्पर्धा करके खेल व शिक्षा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे, वही आज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मदर ग्लोरी की प्रधानाचार्य मीना पाँथरी जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

बैठक में सेंट जोसेफ स्कूल ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल ,ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल बसई, दून स्कूलर्स अकादमी गैबुआ, शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल, मेहरा पब्लिक स्कूल , स्टेपिंग स्टोन्स,स्कूल संस्कृति दी सिंगल वर्ल्ड स्कूल,डीडी छिंमवाल पब्लिक स्कूल,ओक बड्स स्कूल, आई. सी .ए . टांडा, समर्थ शिक्षणतीरीक्षा स्कूल , शेमरौक पब्लिक स्कूल, दीपक डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू सरस्वती विद्या मंदिर ललित पुर ,यू. एस.आर. पब्लिक स्कूल ,जिम कॉर्बेट स्कूल लिटिल स्कॉलर्स रामनगर आदि सम्मलित हूए l