मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, दो की मौत, एक घायल।

ख़बर शेयर करें -

मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, दो की मौत, एक घायल।

 

मसूरी, 29 मई — मसूरी से देहरादून आ रही एक कार देर रात गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा मसूरी-देहरादून रोड पर स्थित गलोगी पावर हाउस के पास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात पुलिस को एक युवक द्वारा सूचना दी गई कि झड़ीपानी के पास उनकी कार खाई में गिर गई है और वह किसी तरह ऊपर तक पहुंचा है। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम आवास से बाल विवाह मुक्ति रथ का फ्लैग ऑफ, रोकथाम अभियान को मिली गति

घायल युवक अंशुमन ने बताया कि वे लोग देहरादून से मसूरी घूमने आए थे और लौटते समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। रेस्क्यू टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नीचे उतरकर देखा तो एक व्यक्ति कार में फंसा था जबकि दूसरा बाहर पड़ा हुआ था। दोनों को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  **जिलाधिकारी मनीष कुमार की संवेदनशील पहल से 50 वर्षीय महिला को मिला कृत्रिम पैर।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।