एसटीएफ व खटीमा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 141 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रपुर/खटीमा। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने के अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट द्वारा थाना खटीमा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। टीम ने खटीमा क्षेत्र में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 141 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर के दिशा-निर्देशन में की गई, जिन्होंने राज्य भर में ड्रग्स के खिलाफ सख्त निगरानी और कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
कार्रवाई खटीमा के पहनिया-कुटरी बाईपास पर स्थित स्टोन क्रेशर के समीप सुजिया गांव की ओर जाने वाली सड़क पर की गई, जहाँ टीम ने एक संदिग्ध को घेरा और तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
-
नाम: युसुफ अंसारी उर्फ गुड्डु
-
पिता का नाम: यामीन
-
निवासी: वार्ड नंबर-13, शारदा टॉकीज के पास, थाना खटीमा
-
उम्र: 28 वर्ष
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन नानकमत्ता के हैरी नामक व्यक्ति से लाया था और खटीमा क्षेत्र में इसे छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की योजना बना रहा था। पूछताछ में कुछ अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है।
बरामदगी
-
141 ग्राम अवैध हेरोइन
जनता से अपील
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने आमजन से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी से संबंधित जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या एसटीएफ उत्तराखंड को दें। उन्होंने एसटीएफ के निम्नलिखित संपर्क नंबर भी साझा किए:
📞 0135-2656202, 📱 9412029536
कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य:
-
निरीक्षक पावन स्वरुप
-
एसआई विपिन चंद्र जोशी
-
एसआई विनोद चंद्र जोशी
-
एएसआई जगवीर शरण
-
हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह
-
आरक्षी वीरेंद्र चौहान
-
आरक्षी इसरार अहमद
-
आरक्षी मोहित जोशी
एसटीएफ का ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान लगातार जारी है और भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।

