चिलकिया के पास रोडवेज बस और बाइक में भिड़ंत, जिसमें बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर घायल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। चिलकिया क्षेत्र में अभी-अभी एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें रोडवेज बस की भिड़न्त में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज गति से आ रहा था कि तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे भिड़ंत हो गई, हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है।










