17 लाख की गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर/नैनीताल।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के अंतर्गत नैनीताल पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने गांजे की भारी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 68.02 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹17 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने दानिश पुत्र वाहिद हुसैन, निवासी पूछड़ी टंकी के पास, रामनगर (उम्र 22 वर्ष) को टैक्सी वाहन UK19TA 1172 से गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में रामनगर कोतवाली में FIR संख्या 238/25, धारा 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
-
अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक
-
मनोज नयाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक
-
गगनदीप सिंह, उपनिरीक्षक
-
विपिन शर्मा, कांस्टेबल
-
संदीप सिंह, कांस्टेबल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।
— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस

