1040 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कैप्सूल के साथ एक तस्कर उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन  – संवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहंनगर के द्वारा नशे के विरद्ध चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक महोदय जसपुर के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दि0 24.01.2023 को झाडी पिर के पास पतरामपुर रोड थाना जसपुर से चांस रिकवरी में नशा तस्कर राकेश को 1040 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर थाना जसपुर में fir ना- 58/23 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है ! अभियुक्त को मान्नीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सूचना का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा: आरटीआई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- ⛓️राकेश कुमार पुत्र खडक सिहं निवासी झाडी पिर के पास पतरामपुर रोड थाना जसपुर उम्र- 58 वर्ष

अभियुक्त से बरामदगी-

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार।

~ 240 Pracetamal Dicyclomine Hydrochlaride and Tramadol Hy drocharide capsule, 10 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 24 कैपशूल निले रंग के।
~ 600 Alprazolam Tablets, 10 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 60 टैबलेट गुलाबी रंग की गोलनुमा।
~200 टैबलेट हरे/सफेद रंग की गोलनुमा एक सफेद रंग की पन्नी में बंधी हुई।
~50 रूपये के 20 नोट, 100/- रूपये के 02 नोट कुल 1200/- रूपये
~एक भूरे रंग का थैला।

यह भी पढ़ें 👉  गुणवत्ता आधारित संस्कृति को जन-आंदोलन बनाना जरूरी: BIS स्थापना दिवस पर बोले मुख्यमंत्री धामी।

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *