झीलों की धरोहर बचाने को “एक पेड़ माँ के नाम”: सातताल से शुरू हुआ विशेष पौधारोपण अभियान।

झीलों की धरोहर बचाने को "एक पेड़ माँ के नाम": सातताल से शुरू हुआ विशेष पौधारोपण अभियान।
ख़बर शेयर करें -

झीलों की धरोहर बचाने को “एक पेड़ माँ के नाम”: सातताल से शुरू हुआ विशेष पौधारोपण अभियान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, मानसून काल में झीलों के संरक्षण एवं हरित क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से “Our Lakes, Our Heritage” थीम के तहत वन विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ मंगलवार को सातताल (भीमताल) में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ डॉ. धीरज पांडे ने किया। यह अभियान 31 जुलाई 2025 तक चलेगा और मानसून भर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर मंथन

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत नैनीताल वन प्रभाग की सभी प्रमुख झीलों एवं उनके जलागम क्षेत्रों में वृहद पौधारोपण किया जाएगा। इसमें पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण वृक्ष प्रजातियों सहित फलदार पौधे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

मुख्य वन संरक्षक डॉ. पांडे ने जानकारी दी कि आगामी हरेला पर्व 16 जुलाई को कुमाऊँ क्षेत्र में 2 लाख पौधे रोपे जाएंगे। यह जनसहभागिता पर आधारित एक व्यापक हरित पहल है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक जलस्रोतों की रक्षा और स्थानीय पारिस्थितिकी संतुलन को मजबूत करना है।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की, जिससे कार्यक्रम सामाजिक समरसता और पर्यावरण चेतना का प्रतीक बन गया।

कार्यक्रम में एसडीओ वन ममता चंद, वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी, भगवती प्रसाद जोशी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।