उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी में वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें लंबे समय से जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर किए जाने वाले हमलों को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रहे लोगों ने फॉरेस्ट विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमला किए जाने के बाद और पूर्व की स्थिति को लेकर वन विभाग द्वारा क्या कुछ तैयारियां की जानी आवश्यक है इनको लेकर भी मास्टर ट्रेनरो द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर तेजस्विनी पाटिल धकाते ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य लगातार बढ़ रहे वन्यजीवों के हमले को कम करना है जिससे कि जनहानि को रोका जा सके और लोगों में व्यापक रूप से जन जागरूकता लाई जा सके।
