दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून। विकासनगर के चकराता क्षेत्र में लोखंडी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर जिला पुलिस के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया। करीब 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तक पहुंचने में बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों के शव निकालकर उन्हें जिला पुलिस को सौंप दिया गया।
यह हादसा चकराता क्षेत्र में संकरी और घुमावदार सड़कों पर तेज रफ्तार या लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










