गंगा स्नान के लिए जा रहे वाहन का हुआ हादसा, 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत।

गंगा स्नान के लिए जा रहे वाहन का हुआ हादसा, 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत।
ख़बर शेयर करें -

गंगा स्नान के लिए जा रहे वाहन का हुआ हादसा, 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हरिद्वार: होली के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीमाजरा में हुए इस हादसे में 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 

 

 

हादसे का विवरण:

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम – “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान जारी।

ग्राम रानीमाजरा निवासी मेघराज अपने परिवार और कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए मैक्स वाहन में रवाना हुआ था। रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया, जिससे 11 वर्षीय देव पुत्र सचिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा आदि और सोनू उर्फ आशीष घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल भूमेश और आदि को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 

 

 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस:

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मीणा के नेतृत्व में जनहित में बड़ी सफलता, नकली/जहरीली शराब के खिलाफ कड़ा एक्शन, 02 तस्करों से भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण बरामद, पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया इनाम।

सूचना मिलते ही फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण होली खेलने के बाद रंग उतारने के लिए गंगा स्नान के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

 

गांव में शोक की लहर:

इस हादसे के बाद रानीमाजरा गांव में मातम पसर गया है। मृतक बालक देव के घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा है। गांववालों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज में हरसंभव मदद की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार।

 

 

प्रशासन से मदद की मांग:

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और घायलों के इलाज में कोई कमी न हो। प्रशासन द्वारा इस संबंध में क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।