अमित नोटियाल – संवाददाता
मसूरी – राजस्थान में हुई दलित छात्र की हत्या के विरोध में संयुक्त दलित संगठन मोर्चा के नेतृत्व में दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर लंढौर गुरूद्वारा चौक से लाइब्रेरी अंबेडकर चौक तक आक्रोश रैली निकाल प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और संगठनों ने भाग लिया रैली में नारेबाजी कर दोषी को फांसी देने की मांग की गई जिसमें वक्ताओं ने राजस्थान में हुई दलित छात्र की हत्या की कड़े शब्दों में निदा की।
इस मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि किसी न किसी सरकार के शासन काल में ऐसी घृणित घटनायें होती रही हैं इस घटना ने पूरे जनमानस को हिला कर रख दियाइस घटना के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
प्रदर्शन में शामिल मनीष गौनियाल ने कहा कि दलित समाज के साथ जो राजनीति की जा रही है वह निंदनीय है उन्होंने कहा कि इसमें जाति भेद की राजनीति नहीं करनी चाहिए इस मौके पर देवभूमि सफाई कर्मचारी यूनियन मसूरी के अध्यक्ष निरंजन लाल ने कहा कि राजस्थान में जो घटना घटी उसका कड़ा विरोध किया जायेगा तब तक यह आंदोलन होगा जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती।