वन सुरक्षा बल द्वारा टोल प्लाजा के पास वाहन जांच के दौरान रॉयल्टी समय से पहले वाहन रोका, सुरक्षित खड़ा किया गया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 19,07,2023 को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय टोल प्लाजा के पास वाहन संख्या ,up 20 bt 0709, 16 टायरा को जांच के लिए रोका रॉयल्टी जांच करने पर रॉयल्टी का समय निकल चुका था वाहन को अपनी अभिरक्षा में लेकर पतरामपुर राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।