पारिवारिक कलह से तंग आकर एक बुनकर ने ट्रेन से कटकर दी जान, सूचना पाकर जीआरपी पुलिस पहुंची मौके पर।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के सामने गुरुवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर एक बुनकर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महमूदपुर गांव का रियाजुद्दीन अंसारी 34 वर्ष पारिवारिक कलह से काफी तंग आ गया था। आसपास के लोगों ने बताया की कई दिनों से परिवारिक कलह से परेशान भी था। गुरुवार की सबुह 6 बजे रेल लाईन के पास टहल रहा था। इसी  बीच वाराणसी की तरफ से वाराणसी प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन आती दिखाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  "ऑपरेशन कालनेमि" के तहत नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई — 56 बाबाओं की हुई पहचान, 5 गिरफ्तार, 8 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई।

 

 

 

ट्रेन जब नजदीक आई तो वह ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसके.घर वालों को.सूचना दी।

परिवार के लोग मौके पर पहुंचे शव को देखकर रोने चिल्लाने लगे। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक बुनकरी करता था। महमूदपुर के कमरूद्दीन अंसारी के तीन पुत्रों और 6 पुत्रियों में मृतक दूसरे नंबर का था। मृतक को एक लड़का और दो लड़की है। पत्नी का नाम सवीना बानो है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *