एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, 6 महिने पहले ही रचाया था प्रेम विवाह।

ख़बर शेयर करें -

एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, 6 महिने पहले ही रचाया था प्रेम विवाह।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

जींद  के गांव अमरहेड़ी में रविवार रात को एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर खुद को मौत के घाट उतार लिया। युवक ने 6 महिने पहले ही प्रेम विवाह रचाया था। परिजनों का इस बारें में बोलना है, कि कई दिन से मानसिक रूप से परेशान था। इसी परेशानी की वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

 

 

गांव अमरहेड़ी निवासी मंगतराम ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका 19 साल का बेटा गौरव कैथल रोड पर परचून की दुकान पर काम करता है। उसने 6 महिने पहले मुस्कान नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों की उम्र कम होने की वजह से उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। शादी के उपरांत से गौरव अपनी पत्नी को लेकर गांव के बाहर ही मकान किराये पर लेकर रहने लगा था।

यह भी पढ़ें 👉  **कुमाऊँ की नारियों, देवी-देवताओं और लोकसंस्कृति पर आपत्तिजनक बयान से उबाल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज।

 

 

 

रविवार रात को उसको जानकारी मिली की गौरव ने घर पर आत्महत्या कर ली है। जब वह घर पर पहुंचा तो गौरव फांसी पर लटका था और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। जब गौरव को फांसी से उतारा तो तब तक उसकी जान जा चुकी थी। जब उसकी पत्नी मुस्कान से पूछा तो उसने कहा कि वह रात को दुकान से आया था और आते ही कमरे के अदंर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

 

 

जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो अंदर देखने पर वह फांसी पर लटका था। मंगतराम ने बताया कि उसका बेटा गौरव कई दिन से मानसिक रूप से परेशान ही था। इसी परेशानी के चलते उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।