एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, 6 महिने पहले ही रचाया था प्रेम विवाह।

ख़बर शेयर करें -

एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, 6 महिने पहले ही रचाया था प्रेम विवाह।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

जींद  के गांव अमरहेड़ी में रविवार रात को एक युवक ने घर पर फांसी लगाकर खुद को मौत के घाट उतार लिया। युवक ने 6 महिने पहले ही प्रेम विवाह रचाया था। परिजनों का इस बारें में बोलना है, कि कई दिन से मानसिक रूप से परेशान था। इसी परेशानी की वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान, ई-रिक्शा की छत पर लेटकर यात्रा करने वाले व्यक्ति एवं चालक के विरुद्ध मुखानी पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

 

 

गांव अमरहेड़ी निवासी मंगतराम ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका 19 साल का बेटा गौरव कैथल रोड पर परचून की दुकान पर काम करता है। उसने 6 महिने पहले मुस्कान नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों की उम्र कम होने की वजह से उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। शादी के उपरांत से गौरव अपनी पत्नी को लेकर गांव के बाहर ही मकान किराये पर लेकर रहने लगा था।

यह भी पढ़ें 👉  सास-दमाद की प्रेम कहानी! बेटी की शादी से पहले ही मां ने रचाया अपना रिश्ता, बोली- अब वही मेरा पति है

 

 

 

रविवार रात को उसको जानकारी मिली की गौरव ने घर पर आत्महत्या कर ली है। जब वह घर पर पहुंचा तो गौरव फांसी पर लटका था और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। जब गौरव को फांसी से उतारा तो तब तक उसकी जान जा चुकी थी। जब उसकी पत्नी मुस्कान से पूछा तो उसने कहा कि वह रात को दुकान से आया था और आते ही कमरे के अदंर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

 

 

 

जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो अंदर देखने पर वह फांसी पर लटका था। मंगतराम ने बताया कि उसका बेटा गौरव कई दिन से मानसिक रूप से परेशान ही था। इसी परेशानी के चलते उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।