आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने तीन दिवसीय दिल्ली का दौरा किया

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेयसह संपादक

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश के महिला मोर्चा प्रभारी श्री एस पी एस रावत ने तीन दिवसीय दिल्ली भ्रमण पर रहें, तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान एसपीएस रावत ने दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों और अस्पतालों का भ्रमण किया जिसमें रावत ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प करके शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी बनाने का काम दिल्ली के मुख्यमंत्री आदरणीय अरविंद केजरीवाल के व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री आदरणीय मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने बेहतर काम किया है उनको देखने के लिए वह अपनी टीम के साथ दिल्ली गए थे, रावत ने कहा है कि जिस प्रकार से दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बच्चे पढ़ कर के आज आईआईटी व उच्च शिक्षण संस्थानों में प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा संख्या में प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं यह देश के भविष्य लिए बहुत ही सुखद और सुनहरा अवसर है भारत के 75 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कभी किसी राजनेता ने सरकारी स्कूल सरकारी हॉस्पिटल को सुधारने का काम किया हो

यह भी पढ़ें 👉  गृह मंत्रालय से मिली अनापत्ति: नैनीताल में पार्किंग स्थल के लिए नई नीति

 

 

आज दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर मॉडल को देखने के लिए देश-विदेश से लोग दिल्ली आ करके दिल्ली मॉडल की तारीफ करते हैं,इसीलिए दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री देश विदेशों से लोगों को दिल्ली सरकार मॉडल पर आकर्षित करने के लिए जाने जाते हैं देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग केजरीवाल शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के मॉडल को देखने के लिए आ रहे हैं यह सब लोगों को जानकारी है, रावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और पूरी शिक्षा विभाग की टीम को शिक्षा विभाग में हुए बेहतरीन बदलाव के लिए धन्यवाद किया। रावत ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया से उनके कार्यालय पर जाकर मुलाकात कर उत्तराखंड के संगठन के बारे में भी लंबी चर्चा की, उनके साथ तीन दिवसीय दौरे में उत्तराखंड प्रकोष्ठ के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इसमें मुख्य रूप से निगम पार्षद श्रीमती गीता रावत जी गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी भाषा अकैडमी के उपाध्यक्ष कुलदीप भंडारी बुराड़ी के विधायक संजीव झा के प्रतिनिधि असित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और विधायक मनीष सिसोदिया के प्रतिनिधि उपेंद्र  विधायक महेंद्र गोयल के प्रतिनिधि सज्जन मित्तल व सोशल वर्कर जय पारीख महिला विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रभारी हरीश अवस्थी महिला मोर्चा उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राधा रावत महिला मोर्चा की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती पूजा बडोला सूरज सुयाल गणेश बडोला श्रीमती माधुरी रावत वासने मीडिया प्रभारी एसएस मनराल थियटर आर्टिस्ट एजुकेशनिस्ट लक्की रावत प्रधानाचार्य राकेश कुमार प्रधानाध्यापिका मैरी ज्योत्स्ना प्रधानाचार्य अजय पाल प्रधानाध्यापिका श्रीमती रितु रानी भटनागर डॉ सीएमएस आशीष गोयल तथा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार युवाओं ने सीएम धामी से की मुलाकात, पुलिस भर्ती में आयुसीमा 28 वर्ष करने की मांग

 

 

रावत ने कहा कि जिस प्रकार से नगर निगम के चुनाव आ रहे हैं जिसमें दिल्ली में भाजपा का सूपड़ा साफ होना निश्चित है भाजपा पॉपुलर कर आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने का साजिश रच रही है लेकिन इनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे नगर निगम चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देकर के भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी। आज अगर देश से भ्रष्टाचार मिटाना है ईमानदार सरकार लानी है तो सिर्फ आम आदमी पार्टी को लोगों को चुनना चाहिए आदरणीय केजरीवाल की नेतृत्व वाली सरकारी भ्रष्टाचार को खत्म कर सकती है। रावत ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का दीमक पूरे उत्तराखंड को चाटने में लगा हुआ है भ्रष्टाचार दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में भी आनी बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ बरसात से क्षतिग्रस्त तथा बंद हुई सड़कों की समीक्षा करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी।

 

आज दिल्ली और पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है दोनों राज्यों में गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है महिलाओं का सफर फ्री है अगर देश की सेवा करते हुए या प्रदेश की सेवा करते हुए कोई जवान शहीद होता है तो दिल्ली और पंजाब की सरकार उस परिवार की मदद करने के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का काम करती हैं आज आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो मूलभूत सुविधाओं पर बात करती है आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि आम आदमी को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *