उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर वी0 मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस लाईन रुद्रपुर में VVIP भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफ़िंग ली गयी। ब्रीफ़िंग के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में लगे अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों की स्थिति ज्ञात की गयी। कार्यक्रम में समूचित मार्ग व सुरक्षा प्रबन्ध, जनता, वीवीआइपी व अधिकारियों हेतु बनायी गये पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था में आने वाले परेशानियों व सुझावों को साझा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों से वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान मित्र पुलिस की भूमिका को प्रदर्शित कर पूर्ण मनोयोग से वी0वी0आई0पी0 भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
ब्रीफ़िंग के दौरान कृष्ण कुमार वी0के0 पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना/ सुरक्षा, बरिंदरजीत सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर, युगल किशोर पंत जिलाधिकारी उधमसिंहनगर, मणिकान्त मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ, अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ०, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व ड्यूटी में लगा समस्त पुलिस बल मौजूद था।
