जिप्सी सफारी में हाथी के बिल्कुल नजदीक लेजाने के बाद, डीएफओ ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को किया बैन”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
फाटो जोन में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की नियमों का उल्लंघन करते हुए जिप्सी चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चालक द्वारा जिप्सी को विशालकाय हाथी के बिल्कुल नजदीक ले जाया गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिप्सी में मौजूद पयर्टकों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी। वीडियो वायरल होने पर डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का भी बड़ा एक्शन देखने को मिला है। डीएफओ ने फाटो जोन में संचालित एक जिप्सी, चालक व नेचर गाइड को अनिश्चित काल के लिए बैन किया हैं। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है|
तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि बीते दिनों फाटो जोन में जिप्सी सफारी के दौरान जिप्सी को हाथी के बेहद नजदीक ले जाने का मामला सामने आया था| जिस पर जिप्सी चालक व नेचर गाइड को अनिश्चित समय के लिए फाटो जोन में बैन कर दिया है| इस तरह की लापरवाही करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जायेगा व नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी ।