रामनगर – कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी मानसून के बाद कल से कॉर्बेट पार्क के बिजरानी में पर्यटन गतिविधियां होंगी शुरू, पर्यटकों के लिए कल से नाईट स्टे होंगी शुरू, नाईट स्टे के लिये 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक सभी रूम हुए पैक। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मॉनसून सीजन के बाद कल से बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा,सुबह 6:00 बजे से इस ज़ोन में पर्यटक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. बता दें कि इस जोन में सुबह की पाली में 30 जिप्सियां व शाम की पाली में 30 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी पर लेकर जाती है।

बता दें कि हर साल मानसून को देखते हुए 15 जून को कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं पार्क के ढेला, झिरना जोन को सालभर पर्यटकों के लिए खोला जाता है,पर इन जोनों में नाईट स्टे की सुविधा 15जून से बंद कर दी जाती है,केवल डे विजिट ही सालभर इन दोनों जोनों में करवाया जाता है। वहीं कल से बिजरानी ज़ोन के साथ ही ढेला झिरना ज़ोन में भी नाईट स्टे की सुविधा शुरू हो जाएगी। बता दें कि कॉर्बेट पार्क के अलग अलग जोनों में भृमण के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है।
जिसकी वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in पर डे विजिट या नाईट स्टे के लिए पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ती है। वहीं आपको बता दें कि 15अक्टूबर से 3नवंबर तक बिजरानी के साथ ही झिरना, ढेला में डे विजिट पैक हो चुका है, साथ ही नाईट स्टे भी इन 3नों जोनों में 15 अक्टूबर से 15नवंबर तक पैक है।
बिजरानी ज़ोन में 7 कमरे है जो सभी 15 नवंबर तक के लिए नाईट स्टे के लिए पैक है। वही ढेला ज़ोन में नाईट स्टे के लिए 2 रूम है ये भी 15 नवंबर तक पैक. झिरना ज़ोन में 2 रूम है जो 15 नवंबर तक पैक है। वही आपको बता दें कि 15 नवंबर से कॉर्बेट पार्क का सबसे प्रसिद्ध जोन ढिकाला जोन को भी 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि बिजरानी जोन 15 अक्तूबर से खुल जाएगा, बारिश से सफारी वाले मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे, ऐसे में नया पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मार्गों की मरम्मत आदि के सभी कार्य हमारे द्वारा कराए जा चुके है।
