अजय भट्ट का फार्मूला हुआ फेल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रुद्रपुर। भाजपा के बागी विधायक राजकुमार ठुकराल को मानने पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का फार्मूला फेल हो गया। घंटों चलीं बातचीत के बाद भाजपा के बागी विधायक राजकुमार ठुकराल अपने संक्लप पर आडे रहें। उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट की बात मानने से साफ इंकार कर दिया। वही उन्होंने कहा कि अगर मुझ पर नाम वापसी का दबाव बनाया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। जिसके बाद केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के सारे फार्मूले नाकाम साबित हो गये। वही अब बागी विधायक राजकुमार ठुकराल के नाम वापसी न लेने पर रुद्रपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के पक्ष में बागी विधायक राजकुमार ठुकराल को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरचंद मानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने साफ कहा कि मैं नाम वापसी नहीं लूंगा। जिसके बाद इस सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

 

राजनीतिक जानकारों के मानें तो भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी शिव अरोरा को बागी विधायक राजकुमार ठुकराल के चुनावी रण में कूदने से बड़ा नुकसान होगा। वही दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती मीना शर्मा भी इसी सीट से अपना नसीब आजमा रही है। उनके अलावा समाजवादी पार्टी से एस पी ठुकराल,आम आदमी पार्टी से नंदलाल प्रसाद भी चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा और भी कई उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। *बंगाली समाज ने कहा दत्ता ने दिया अपने ही समाज को धोखा* रुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव को लेकर एक ओर बड़ी बात सामने आ रही है। बंगाली समाज ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता पर धोखा देने का आरोप लगाया है। आपकों बता दें कि रुद्रपुर विधानसभा सीट से इस बार बंगाली समाज अपने किसी उम्मीदवार को चुनावी रण में उतारने का मन बना चुका था। जिसके लिए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता के नाम पर सहमति बनी थी। वही उन्होंने भाजपा से टिकट लेने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

लेकिन भाजपा ने जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को टिकट दिया। जिसके बाद बंगाली समाज ने भाजपा के इस फैसले का जमकर विरोध किया था। वही समाज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उत्तम दत्ता को चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया।जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन उत्तम दत्ता ने रुद्रपुर विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा को अपना समर्थन दे दिया। जिसके बाद जमकर विरोध शुरू हो गया। वही बंगाली समाज ने भाजपा से किनारा करने की बात कह डाली। वही एक चैनल के जरिए बंगाली समाज ने कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती मीना शर्मा को समर्थन देने की कही। वही इस समाज के आला लोगों ने कहा कि भाजपा नेता उत्तम दत्ता ने अपने ही समाज को धोखा दिया है। आपकों बता दें कि बंगाली समाज से सुबोध कुमार,जीवन राय भी इसी सीट से चुनाव लडने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन समाज ने एक ही उम्मीदवार को चुनाव लडने का फैसला किया। चुनाव लडने के नाम पर उत्तम दत्ता के नाम पर फैसला लिया गया। लेकिन अंतिम दौर में उत्तम दत्ता ने भाजपा उम्मीदवार शिव अरोरा को समर्थन दे दिया। जिसके बाद बंगाली समाज में भारी गुस्सा दिखाईं दिया।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *