श्री कैंची धाम क्षेत्र में ओवरप्राइसिंग की शिकायतों पर प्रशासन सख्त, जांच में सभी दरें एमआरपी पर पाई गईं।

ख़बर शेयर करें -

श्री कैंची धाम क्षेत्र में ओवरप्राइसिंग की शिकायतों पर प्रशासन सख्त, जांच में सभी दरें एमआरपी पर पाई गईं।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 28 अप्रैल 2025 (सू.वि.)
श्री कैंची धाम और आस-पास के क्षेत्रों में ओवरप्राइसिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान यह पाया गया कि पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक सहित सभी उत्पाद अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर ही बेचे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही, शटल टैक्सी चालकों को भी अपनी गाड़ियों पर किराया सूची लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों से निर्धारित दरों पर ही किराया वसूला जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

उप जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपील की कि वे स्वयं भी अपने स्तर से निगरानी रखें और व्यापारियों को रेट लिस्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने पर्यटकों से भी बातचीत कर फीडबैक लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर — रामनगर में जुआरियों पर शिकंजा, 29 गिरफ्तार।

उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई व्यक्ति ओवररेटिंग करता है या क्षेत्र में भ्रामक खबरें फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक पारदर्शी और उचित सेवा प्रदान करना है।