रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी स्थित एक डेयरी में देर रात आग लग गई। आग लगने से डेयरी में बंधे हुए 8 पशु व डेयरी संचालक की जल कर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। बेहटा हाजीपुर नहर रोड स्थित गोल्डी पब्लिक स्कूल के पास एक डेयरी में अचानक रात में आग लग गई। डेयरी में कई पशु बंधे हुए थे। आग इतनी जबरदस्त थी कि डेयरी में बंधे 8 पशुओं की आग में जलने से मौत हो गई। डेयरी के अंदर ही संचालक भी आग में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। शुरुआती जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है।
ढिकोली जिला बागपत के रहने वाले 69 वर्षीय सत्यवीर सिंह 25 सालों से संगम विहार कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। उनकी कालोनी में बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर भैंस डेयरी है। देर रात वह डेयरी के अंदर कमरे में सो रहे थे। कमरे में कुछ पशु भी बंधे थे। अचानक करीब 11:30 बजे कमरे में आग लग गई। आग लगी देखकर आसपास के लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर पानी डाला।
आग बुझने तक डेयरी संचालक व पशुओं की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना पर लोनी एसडीएम हिमांशु वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के बाद परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
