ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा रामनगर के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में एक जागरूकता रैली का आयोजन रामनगर में किया गया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आज दिनांक 11 फरवरी 2023 शनिवार को ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा रामनगर के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में एक जागरूकता रैली का आयोजन रामनगर में किया गया। इस रैली का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान एस पी एस रावत एवं प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित छात्र-छात्राओं के जोश भरे नारो से पूरा वातावरण गूंज उठा। बच्चों ने अपने हाथों में नशे के दुष्प्रभाव को दिखाने वाले स्लोगन वाले बैनर भी ले रखे थे जिसमें नशे के होने वाले प्रभाव को साफ साफ तौर पर लिखा गया था जैसे शराब का नशा तो उतर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

शराबी का कलंक नहीं।।
नशे का जो हुआ शिकार,

उजड़ा उसका घर परिवार।।

छात्र-छात्राओं की इस रैली का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभाव के प्रति एक जागरूकता लाने का था। आज के दौर में नशे के बढ़ते प्रभाव में आकर युवक युक्तियां अपना भविष्य खराब करने पर तुले हुए हैं ।इस परिपेक्ष्य में ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर द्वारा उठाया गये इस कदम की रामनगर वासियों द्वारा खूब सराहना की गई। समाज में जागरूकता लाने के लिए आयोजित इस रैली में छात्र छात्राओं का जोश देखते ही बनता था।

 

 

लखनपुर रामनगर स्थित ग्रीन फील्ड अकैडमी स्कूल की ब्रांच से शुरू होकर रामनगर की विभिन्न गलियों से गुजरता हुआ बच्चों की ताल कदम से गुंजायमान यह शो भगत सिंह चौक पर आकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमान गौरव चटवाल जी एसडीएम रामनगर ने कहा कि नशा हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। आज का युवा वर्ग इसके संपर्क में आकर अपने उज्जवल भविष्य को मिटाने पर तुला हुआ है ।स्कूल के बच्चों के द्वारा निकाली गई यह रैली समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेगी जिससे निश्चित रूप से रामनगर वासी लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान एस पी एस रावत ने बच्चों के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होंने बताया कि आज के परिपेक्ष्य में इस प्रकार की जागरूकता रैली समाज के लिए बहुत आवश्यक हो गई है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी अपने बच्चों के द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि युवा वर्ग जो आज अनायास ही नशे की ओर मुड़ गया है और जो कहीं ना कहीं अपने बुजुर्गों का कहना भी नहीं मानता है वह शायद अपने छोटे भाई बहनों द्वारा किए गए इस कार्य से प्रेरित होकर नशे से अपना मुंह मोड़ ले, ऐसा प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से जानकी गुसाईं, कमलेश पांडे, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, पूजा सैनी, संतोषी कंडारी, विक्रम रावत, गुरनीत कौर, दिनेश कुमार, आंचल रावत, गीता यादव आदि अध्यापक गणों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *