पति के परदेस जाने से नाराज होकर  पत्नी ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दे दी अपनी जान।

ख़बर शेयर करें -

पति के परदेस जाने से नाराज होकर  पत्नी ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दे दी अपनी जान। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकाला।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

प्रतापगढ़ – जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने महिला सहित तीनों बच्चों का शव कुएं में उतरता देखकर पुलिस को जानकारी दे. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

 

पूरी घटना कोहड़ौर कोतवाली इलाके के औरंगाबाद गांव की है। यहां सोहन लाल की पत्नी प्रमिला देवी (38) ने तीन बच्चों संग कुएं में कूदकर जान दे दी। यहां पहलवान वीर बाबा के धाम पर बने कुएं में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने एक महिला के साथ तीन मासूम बच्चों का शव देखा। बताया जा रहा है कि महिला पति के परदेस न ले जाने से नाराज थी।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 पर झूठी फायरिंग की सूचना देना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर की कार्रवाई।

 

 

महिला पति के साथ रहना चाहती थी, एक दिन पहले पति परदेस चला गया था, जिससे महिला काफी नाराज थी. पति के जाने के दूसरे दिन ही महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। मरने वाले बच्चों के नाम सलोनी (7), शिवांशु (5) और दिव्यांश (3) हैं।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, सोहनलाल कान से दिव्यांग है. वह गांव में ही मजदूरी करता है। सोहन की पत्नी प्रमिला देवी गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे जाते हुए दिखी। कुछ देर बाद बच्चों के साथ उसका भी शव कुएं में मिला। मृतक महिला की ननद मनीषा ने बताया कि भाभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकाला। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *