हरदोई में दिव्यांग संगठन की विस्तार बैठक सम्पन्न, नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा।
दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में दिव्यांग युवा संघ (DyS) की विस्तार कार्यकर्ता बैठक का आयोजन सरोज कुमार के आवास पर गंज जलालाबाद में किया गया। इस बैठक में बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां, गंजमुरादाबाद, गंज जलालाबाद और आसपास के गांवों से आए दिव्यांग कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय दुर्वेश कुशवाहा ‘आजाद’ रहे। उन्होंने संगठन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों से जुड़ी 16 महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने जिलाध्यक्ष को निर्देश दिए कि हर ब्लॉक में आगामी 10 दिनों के भीतर संगठनात्मक टीमों का गठन कर लिया जाए, जिससे ज़िले के हर दिव्यांग तक संगठन की पहुँच बन सके। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 54 लाख दिव्यांगजनों को आवास, नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
प्रमाण पत्र शिविरों की तिथि व स्थान घोषित:
जिलाध्यक्ष एहसानुल हक ने घोषणा की कि मा. उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सूची के आधार पर दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे:
-
📅 05 जुलाई 2025 – तहसील सण्डीला
-
📅 19 जुलाई 2025 – तहसील सदर
-
📅 24 जुलाई 2025 – ब्लॉक संसाधन केंद्र, बिलग्राम
-
📅 31 जुलाई 2025 – ब्लॉक संसाधन केंद्र, शाहाबाद
-
📅 07 अगस्त 2025 – ब्लॉक संसाधन केंद्र, सवायजपुर
इन शिविरों में जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया कि वे निर्धारित तिथियों पर पहुँचकर अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाएं।
नई कार्यकारिणी की घोषणा:
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जिला स्तर पर नई नियुक्तियाँ भी की गईं:
-
✅ सरोज कुमार – जिला सचिव
-
✅ राहुल कुमार – जिला संरक्षक (युवा)
-
✅ दीपक कटियार – जिला मीडिया प्रभारी
-
✅ विनोद कुमार – ब्लॉक अध्यक्ष, मल्लावां
बैठक में रियाजुद्दीन, राधेलाल, श्रवण कुमार, श्याम जी मिश्रा, आलोक कुमार, पंकज मिश्रा, शेर बहादुर सिंह, नईम अंसारी, अमन, अर्जुल हसन, शहनवाज अकरम, पप्पू राठौर समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

