उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर पुलिस ने 5 अवैध तमंचे और पांच जिंदा कारतूसो के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के द्वारा यह सफलता कटोराताल पुलिस चौकी एवं बांसफोडान पुलिस चौकी के संयुक्त अभियान के तहत हासिल की गई। पूरे मामले का खुलासा आज काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने काशीपुर कोतवाली में किया। आपको बताते चलें कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बदमाश बेखौफ होकर उत्तराखंड की जमीन का प्रयोग कर समय समय पर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे हैं लेकिन पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई भी अमल में लाई जाती रही है। इसी के तहत एक बार फिर बीते रोज अवैध असलहो की खेप के साथ काशीपुर पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने अपने नाम फैजान खान पुत्र नफीस अहमद निवासी कसमपुर गढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, असलम पुत्र आशिक अली निवासी खेरना गांव उर्दू स्कूल के पास थाना कापर खैरना नवी मुंबई महाराष्ट्र वर्तमान पता ग्राम इमलिया गांव थाना खरबोपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश तथा फईम पुत्र अकील अहमद निवासी कसमपुर गढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टिसि के द्वारा जिले भर में अपराधियों एवं अवैध असलहो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ काशीपुर वंदना वर्मा के निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा उनके नेतृत्व में कटोराताल पुलिस चौकी व बांसफोडान पुलिस चौकी पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर पुराने ढेला पुल के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह तीनों आपस में दोस्त हैं। उनका साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासमपुर अफजलगढ़ (उत्तर प्रदेश) आया था। जिसने यूपी से सस्ते दामों में तमंचे खरीद कर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा तीनों में बांटने की बात बताई जिस पर मुनाफे के लालच में आकर तीनों लोगों ने बिलासपुर के एक अनजान व्यक्ति से पांच तमंचे खरीदकर कासमपुर को वापस जा रहे थे।
इसी दौरान ढेला पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना पर उन्हें काशीपुर पुलिस नें धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पांच अदद नाजायज तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है,साथ ही उनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
