पाटकोट में शराब विरोधी आंदोलन सातवें दिन भी जारी, महिलाओं का दृढ़ संकल्प और बढ़ता जनसमर्थन।

पाटकोट में शराब विरोधी आंदोलन सातवें दिन भी जारी, महिलाओं का दृढ़ संकल्प और बढ़ता जनसमर्थन।
ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में शराब विरोधी आंदोलन सातवें दिन भी जारी, महिलाओं का दृढ़ संकल्प और बढ़ता जनसमर्थन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पाटकोट (रामनगर)।
पाटकोट क्षेत्र में महिलाओं द्वारा शराब विरोधी आंदोलन आज सातवें दिन भी जारी रहा। सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक महिलाएं डटी रहीं और शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। इस आंदोलन को स्थानीय संगठनों, विद्यालयों और आम नागरिकों का लगातार समर्थन मिलता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार।

उदय मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रूपा आर्य ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि, “हमने पिछले एक सप्ताह से अपना स्कूल बंद रखा है ताकि इस अभियान को बल मिल सके। समाज की नई पीढ़ी को सुरक्षित और नशामुक्त माहौल देना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही हैं। आंदोलन में शामिल महिलाओं के नाम इस प्रकार हैं —
प्रेम जोशी, कविता मेहरा, तुलसी छिमवाल, रजनी मेहरा, प्रभावती देवी, चम्पा देवी, हेमा देवी, गुड़ी मेहरा, लीला देवी और पूनम रावत।
इनके साथ-साथ दीपक सती, केशव बधानी समेत दर्जनों स्थानीय नागरिकों ने भी अपना समर्थन दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम – “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान जारी।

महिलाओं का कहना है कि जब तक शराब की दुकान नहीं हटाई जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि शराब से समाज में घरेलू हिंसा, युवाओं में नशा और सामाजिक विघटन बढ़ रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।