वन विभाग की अपील, वनाग्नि की घटनाओं की सूचना के लिए टोल-फ्री नंबर किये जारी।

ख़बर शेयर करें -

वन विभाग की अपील, वनाग्नि की घटनाओं की सूचना के लिए टोल-फ्री नंबर किये जारी।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को पंख लगा गईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु।

 

वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में शनिवार को तीनों डिवीवजों में वन प्रभाग रामनगर, हल्द्वानी एवं नैनीताल में वनाग्नि की घटना व सूचना प्राप्त नही हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम।

 

 

उन्होने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141, आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं।