“जिलाधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व में काशीपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रस्तावों पर अनुमोदन”

ख़बर शेयर करें -

“जिलाधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व में काशीपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रस्तावों पर अनुमोदन”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने आज काशीपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस दौरान 2 करोड़ 90 लाख रुपये के पास हुए बजट पर विस्तृत चर्चा की गयी।

 

काशीपुर के ब्लॉक के सभागार में आयोजित तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी उदयराज सिंह काशीपुर के एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु समिति द्वारा विभिन्न प्रस्ताव पर अनुमोदन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि प्रबंधन समिति के बैठक में अस्पताल में आने वाले मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं तथा अस्पताल के छोटे-बड़े खर्चों आदि का अवलोकन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार 2 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट पास हुआ है। पूरे साल भर में इसी बजट से हॉस्पिटल का संचालन होगा। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने कहा कि काशीपुर के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की समस्या है। हॉस्पिटल को नया हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव है जिसमे कार्य काफी आगे बढ़ चुका है, वह भी अपग्रेड होगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की सख्ती: सघन चैकिंग में अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 चोरी की बाइकों सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

 

सीएमओ ऊधम सिंह नगर के साथ मिलकर काशीपुर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के लिए शासन से मांग की जाएगी। साथ ही स्टाफ नर्स की किल्लत भी जल्द ही पूर्ण होगी। काशीपुर के सरकारी अस्पताल के प्रांगण तथा आसपास के क्षेत्र में नशेड़ियों के बोलबाले के चलते यहां पर अस्थाई पुलिस चौकी के निर्माण के बाबत उन्होंने कहा कि अस्पताल में नशेड़ियों के इलाज के लिए ओएसटी केंद्र अलग बनाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि अस्थायी पुलिस चौकी के लिए उपजिलाधिकारी स्तर पर वार्ता कर और उसकी जरूरत के हिसाब से बनाये जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद मीणा की लगातार कार्यवाही है जारी, नियमों का उल्लंघन बरदाश्त नहीं* *अब वायरल वीडियो का लिया संज्ञान* *नैनीताल रोड पर खतरनाक तरीके से ऑडी और BMW से स्टंट की वीडियो पर बनभूलपुरा पुलिस ने 03 युवकों के विरुद्ध की कार्यवाही*

 

 

जिलेभर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान के बारे में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि पूर्व में जसपुर और सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाए गए हैं और अगर काशीपुर में भी ऐसा प्रतीत होता है तो यहां भी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।