गृह क्लेश के चलते पति ने गला दबाकर की अपनी पत्नी की हत्या, खुद को भी लगाई फांसी सूचना पर पहुंची पुलिस। 

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

अलीगढ़ में बरला क्षेत्र के गांव दतावली में शुक्रवार की शाम को गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव दतावली निवासी बबलू (32) पुत्र भूप सिंह गांव के ही एक ट्रैक्टर पर चालक था। उसकी शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व कासगंज जिले के गांव मुरारी नगलिया निवासी रेखा के साथ हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। कुछ दिन बाद बबलू अपनी साली पार्वती को अपने गांव ले आया और उसके साथ शादी कर ली, जिससे क्षुब्ध होकर रेखा अपने बच्चों को लेकर मायके रहने लगी। पार्वती पर भी दो बेटी और एक बेटा है। इस समय गर्भवती भी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

 

 

 

ग्रामीणों ने बताया कि बबलू आए-दिन शराब पीकर पार्वती की पिटाई कर देता था, जिससे दोनों के बीच अनबन रहती थी। शुक्रवार की शाम को बबलू पार्वती की पिटाई कर रहा था। छोटे भाई धर्मेंद्र और बबलू की मां ने पार्वती को बचाया और बेटे के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए थाने चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का कहर: कोसी रेंज में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

 

 

सीओ बरला सर्जना सिंह ने बताया कि इस दौरान बबलू ने अपनी दूसरी पत्नी पार्वती की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी फंदा बनाकर उस पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार वाले जब लौटे तो उन्होंने पार्वती का शव जमीन पर पड़ा देखा, जबकि बबलू का शव फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में परिजनों व आस-पड़ोसियों से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में मौत का खेल! कॉर्बेट प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

बाद में सीओ सर्जना सिंह भी वहां पहुंच गईं। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोई तहरीर नहीं दी गई थी। सीओ ने बताया कि सबसे पहले कुंदी खोलकर अंदर घुसे तो पता चला कि पत्नी की हत्या कर पति ने आत्महत्या की है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *