उधम सिंह राठौर – सम्पादक

उत्तराखंड में चुनाव का समय अब करीब आ गया हैं जल्द ही उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जायेगी। जैसे जैसे चुनाव का वक्त करीब आता जा रहा है, वैसे- वैसे प्रशासन भी अब चुनाव की तैयारियों में छूटने लगा है। आज तहसील परिसर में रामनगर उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल सी ओ बलजीत सिंह भाकुनी ने नॉडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस ऑफिसरो के साथ पोलिंग बूथो में मतदान करने की व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे रामनगर के पोलिंग बूथो में चुनाव से संबंधित सुविधाओं ओर चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से समाप्त करने को लेकर चर्चा की गई हैं।
वही गौरव चटवाल उपजिलाधिकारी रामनगर ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनाव में जो सेक्टर मजिस्ट्रेट थे सेक्टर पुलिस ऑफिसर थे उनकी एक मीटिंग बुलाई गई थी क्योंकि उनको सभी पोलिंग बूथो का निरक्षण करना था। ओर जो अति संवेदनशीलता हैं उसकी रिपोर्ट हमे देनी थी उसी के संबंध में उन्हें कुछ डाउट थे जिसको किलियार किया गया। किस तरह से उन्हें मतदान केंद्रों वेलेवल की सूची में डालना हैं और जैसे ही अचार संहिता लगती हैं उसके बाद सारे विभाग सरकारी सम्प्पति से बोर्ड और होर्डिंग को उतारना शुरू कर देंगे।























