मल्ला रामगढ़ में गेस्ट हाउस और बस अड्डे के जीर्णोद्धार की मांग, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा पत्र।

मल्ला रामगढ़ में गेस्ट हाउस और बस अड्डे के जीर्णोद्धार की मांग, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा पत्र।
ख़बर शेयर करें -

मल्ला रामगढ़ में गेस्ट हाउस और बस अड्डे के जीर्णोद्धार की मांग, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा पत्र।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नैनीताल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मल्ला रामगढ़ में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के गेस्ट हाउस और ब्रिटिश काल के बस अड्डे के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की मांग की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: रामनगर पुलिस का सख्त पहरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प

 

 

 

भट्ट ने पत्र में अवगत कराया कि 19 नवंबर 2024 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता ने गेस्ट हाउस और बस अड्डे की बदहाल स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने स्वयं निरीक्षण करने पर पाया कि ब्रिटिश काल में बना यह गेस्ट हाउस वर्तमान में अत्यंत जर्जर स्थिति में है। इस कारण न तो अधिकारी वहां रुक पाते हैं और न ही जनप्रतिनिधि। वहीं, ऐतिहासिक बस अड्डा भी खस्ताहाल है और आवारा जानवरों का अड्डा बन चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्पा सेंटर्स पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का औचक निरीक्षण, तीन सेंटर्स पर 30,000 रुपये जुर्माना

 

 

भट्ट ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग है कि गेस्ट हाउस का सौंदर्यीकरण और बस अड्डे का जीर्णोद्धार किया जाए। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना बढ़ेगा, जिससे स्थानीय समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी।

 

उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल गेस्ट हाउस को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां रोलर, जेसीबी मशीन और डंपर रखे गए हैं। मल्ला रामगढ़ एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। गेस्ट हाउस और बस अड्डे के पुनर्निर्माण से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, कानून व्यवस्था पर जोर

 

भट्ट ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मल्ला रामगढ़ स्थित इन ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार को प्राथमिकता दी जाए, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।