लगभग आठ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क पर गर्म कोलतार में लेबर कर रही है चप्पलों में काम।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

जिला अल्मोड़ा में शंकरपुर से मरचूला तक नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो लगभग 8 करोड़ क़ी योजना है। मौके पर उपस्थित दीपक चौहान नें बताया इस सड़क को मरचूला तक बनाया जायेगा इसमें दो लेयर में काम होगा और 7 सेंटीमीटर तक कोलतार पड़ेगा। लेकिन देखने वाली बात यह है करोड़ो रूपये क़ी योजना कार्य प्रगति पर है ज़ब मोके पर जो लेबर कार्य कर रही थी वो लोग गर्म कोलतार में चपल पहनकर काम कर रहे थे उनके पेरो में सेफ्टी सूज भी नहीं पहन रखे थे।

यह भी पढ़ें 👉  पार्वती कुंज फेज–2 की जनसमस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।

 

ज़ब मौके पर मौजूद दीपक चौहान से इस विषय पर बात की तो उन्होंने बताया ठेकेदार के पैर में चोट लगी हुई है लेकिन सोचने वाली बात है चप्पलों से गर्म कोलतार में काम करना कितना घातक हो सकता है। इस खबर से संबंधित अधिकारियों को कितना फर्क पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *