उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न स्तरों में करायी जा रही भारत को जानो समान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रान्तीय स्तर पर भी ग्रेट मिशन स्कूल रामनगर ने जूनियर वर्ग में राज्य के 16 शाखाओं से आए विद्यालयों टीमों को पराजित करते हुए अपने विद्यालय के साथ ही स्थानीय रामनगर शाखा का भी नाम रोशन किया।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन खटीमा शहर की शाखा के द्वारा किया गया था. रामनगर शाखा की विजयी टीम ग्रेट मिशन स्कूल के कक्षा 8 के विद्यार्थी हार्दिक सती, कक्षा / 6 की विद्यार्थी ओजस्वी जोशी की थी. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आलोकित श्रीवास्तव, टीचर रेणू मिश्रा आदि एवं डायरेक्टर प्रणय श्रीवास्तव ने विजयी टीम को बधाई दी।

