करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बाजार में सक्रिय महिला चोर गैंग को चौकी मंगलपड़ाव पुलिस ने मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया। गिरफ्तार दोनों महिलाएं आपस में बुआ-भतीजी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी रोकथाम अभियान के तहत एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र और सीओ श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उनि गौरव जोशी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं — मिथलेश पत्नी सुरेन्द्र निवासी बरेली (उ.प्र.) और मीना पत्नी रामकिशोर निवासी रुद्रपुर, मूल निवासी बरेली (उ.प्र.) को सिंधी चौक क्षेत्र से दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से वादिनी का पर्स, ₹3000 नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकारा कि वे त्यौहारों पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं के पर्स और ज्वेलरी चोरी करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

पु

लिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी टीम:
उनि गौरव जोशी, का0 भूपाल सिंह, का0 संतोष विष्ट, म0का0 राधारानी
मीडिया सैल – नैनीताल पुलिस