भीमताल में प्राधिकरण का राहत शिविर, मौके पर 63 मानचित्रों को स्वीकृति।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
भीमताल, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा भवन मानचित्रों की स्वीकृति को सुगम बनाने एवं आम जनता को सुविधा प्रदान करने हेतु सोमवार को विकास भवन, भीमताल में एक दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में कुल 63 भवन मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें से 27 मानचित्र मौके पर ही जारी कर दिए गए। जबकि 4 मानचित्रों को नियमानुसार कमियों के चलते अस्वीकृत किया गया।
🔹 सभी क्षेत्रों से आवेदनों की हुई तत्काल समीक्षा
सचिव जिला विकास प्राधिकरण, नैनीताल श्री विजयनाथ शुक्ल ने जानकारी दी कि शिविर के माध्यम से भीमताल, हल्द्वानी एवं नैनीताल क्षेत्र से प्राप्त आवासीय एवं व्यावसायिक मानचित्रों की मौके पर समीक्षा और परीक्षण किया गया।
-
भीमताल क्षेत्र से प्राप्त 38 आवेदनों में से 35 आवासीय व 3 व्यावसायिक मानचित्रों को स्वीकृति दी गई।
-
हल्द्वानी क्षेत्र से 25 आवासीय मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें से 13 को मौके पर जारी किया गया।
-
नैनीताल क्षेत्र से 14 मानचित्रों को भी शिविर में ही स्वीकृति के साथ जारी कर दिया गया।
🔹 कुल स्वीकृत मानचित्रों का विवरण:
-
60 आवासीय
-
03 व्यावसायिक
-
04 रिजेक्ट (कमियों के कारण)
इस अवसर पर जिला विकास प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारी, अभियंता और कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर को सुचारु रूप से संचालित किया।
