चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बद्री-केदार समिति ने जताया आभार, मुख्यमंत्री धामी से की भेंट।

ख़बर शेयर करें -

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बद्री-केदार समिति ने जताया आभार, मुख्यमंत्री धामी से की भेंट।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों ने चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन हेतु राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष की यात्रा में श्रद्धालुओं को सुविधाएं, मार्ग व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं और समग्र प्रबंधन के स्तर पर उत्कृष्ट सेवाएं प्राप्त हुईं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समर्पित प्रयासों के चलते यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धा से परिपूर्ण रही।

यह भी पढ़ें 👉  तैराकी और धूम्रपान का वीडियो बना मुसीबत, दो युवक चिह्नित कर पकड़े गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की आस्था, संस्कृति और सेवा परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यात्रा को श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा के समुचित संतुलन के साथ संचालित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर श्रद्धालु को यह यात्रा एक सुखद और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करे, जिससे उत्तराखंड की सकारात्मक छवि देश-दुनिया में और सुदृढ़ हो।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फाँटो इको-टूरिज्म जोन का किया दौरा, 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया आंवला पौधारोपण।

— सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखंड