मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण से पहले नैनीताल पुलिस सतर्क मोड में, SSP ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी किए सख्त निर्देश ✨

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण से पहले नैनीताल पुलिस सतर्क मोड में, SSP ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी किए सख्त निर्देश


उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के 12 दिसम्बर 2025 को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया—

यह भी पढ़ें 👉  किसानों के हित में बड़ा फैसला: उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी।

1. यातायात एवं रूट प्लानिंग

SSP ने सभी मार्गों पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने, रूट डायवर्जन लागू करने और कार्यक्रम स्थल के आसपास नो-पार्किंग ज़ोन प्रभावी करने के निर्देश दिए।

2. पार्किंग व्यवस्था

भीड़भाड़ रोकने के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित कर वहां पुलिस बल तैनात करने के आदेश जारी किए गए।

3. हेलीपैड की सुरक्षा

हेलीपैड के आसपास सुरक्षा को और मजबूत करते हुए रिहर्सल ड्रिल, अतिरिक्त फोर्स तैनाती और संवेदनशील बिंदुओं की करीबी निगरानी के निर्देश दिए गए।

4. कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी

वीआईपी मूवमेंट, भीड़ नियंत्रण, संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए टीमों को पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर रामनगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।

5. संदिग्ध एवं अराजक तत्वों पर नजर

सोशल मीडिया, ग्राउंड इंटेलिजेंस तथा बीट स्तर पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर पैनी निगरानी रखने और आवश्यक होने पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

6. ड्यूटी ब्रीफिंग और जिम्मेदारियां स्पष्ट

सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अच्छी तरह ब्रीफ कर प्रत्येक पॉइंट पर जिम्मेदारी तय करने और ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

7. चैकिंग व फ्रिस्किंग प्वॉइंट्स

कार्यक्रम स्थल और आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन चैकिंग, एंटी-सबोटाज चेकिंग और वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि”

SSP नैनीताल ने कहा कि—
“माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, तथा विभिन्न थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।